शुरुआती कारोबार में टाटा के शेयर उछाल पर
मुंबई : टाटा संस के चेयरमैन के पद पर नटराजन चंद्रशेखरन के आसीन होने के दूसरे दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के शुरुआती कारोबार में टाटा के शेयरों में उछाल दर्ज की गयी है. शुक्रवार की सुबह बाजार खुलने के साथ ही टाटा के शेयरों की लिवाली में तेजी देखी गयी. शेयर बाजारों […]
मुंबई : टाटा संस के चेयरमैन के पद पर नटराजन चंद्रशेखरन के आसीन होने के दूसरे दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के शुरुआती कारोबार में टाटा के शेयरों में उछाल दर्ज की गयी है. शुक्रवार की सुबह बाजार खुलने के साथ ही टाटा के शेयरों की लिवाली में तेजी देखी गयी. शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार के 2,350 स्तर से खुला, जो कुछ ही देर में 2,368 के स्तर पर पहुंच गया.
इसके साथ ही बीएसई के 30 प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में टाटा स्टील के शेयर शुरुआती कारोबार में 449 पर खुले, जो फिलहाल 450.7 पर बने हुए हैं. वहीं, टाटा के अन्य अनुषंगी कंपनियों टाटा मोटर्स टाटा ईएलएक्सएसआई के शेयर भी बढ़त में दिखायी दे रहे हैं. इन दोनों के शेयर शुरुआती कारोबार में क्रमश: 520.1 और 1420 पर खुले, जो बढ़त बनाये हुए हैं. टाटा की अन्य कंपनियों के शेयर भी बढ़त में चल रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.