नयी दिल्ली : आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस को दिसंबर की तिमाही में उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर नतीजे मिले हैं. दिसंबर की तीसरी तिमाही में कंपनी को 3,708 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो उम्मीद से कहीं अधिक है. शुक्रवार को इंफोसिस की ओर से जारी किए गए तीसरी तिमाही से नतीजों में कंपनी को दिसंबर तिमाही में कुल 3,708 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. कंपनी ने 2.8 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है.
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3606 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 0.2 फीसदी घटकर 17,273 करोड़ रुपये रही. वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 17,310 करोड़ रुपये रही है. इंफोसिस की वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में डॉलर आय 2.9 फीसदी घटकर 251.1 करोड़ डॉलर रही है. वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 258.7 करोड़ डॉलर रही थी.
बेहतर नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया, लेकिन कारोबार के चंद मिनटों में कंपनी का दो तिहाई तक लुढ़क गया. इसके बाद शेयर 7.55 अंकों की गिरावट के साथ 993.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंफोसिस ने दिन का उच्चतम 1,045 और निम्न 988.40 का स्तर को छुआ. वहीं, इंफोसिस का 52 हफ्तों का उच्चतम 1278 और निम्न स्तर 900 रहा है. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस 9 फीसदी रहेगा, लेकिन इसे घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया गया है. आईटी फर्म ने रेवेन्यू गाइडेंस 8.4 फीसदी से 8.8 फीसदी कर दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.