अमेरिका से बड़ा सौदा करेगी स्पाइसजेट, बोइंग से 205 जहाजों की होगी खरीद

नयी दिल्ली : स्पाइसजेट बोइंग से 1,50,000 करोड़ रुपये मूल्य के 205 विमानों की खरीद करेगी. यह भारतीय विमानन क्षेत्र में बड़ा सौदों में से एक है. इस सौदे की घोषणा करते हुए स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कुल 205 विमानों का मूल्य 1,50,000 करोड़ रुपये (22 अरब डालर) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 11:57 AM

नयी दिल्ली : स्पाइसजेट बोइंग से 1,50,000 करोड़ रुपये मूल्य के 205 विमानों की खरीद करेगी. यह भारतीय विमानन क्षेत्र में बड़ा सौदों में से एक है. इस सौदे की घोषणा करते हुए स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कुल 205 विमानों का मूल्य 1,50,000 करोड़ रुपये (22 अरब डालर) है. सिंह ने कहा कि यह भारतीय विमानन क्षेत्र में हुए बड़े सौदों में से एक है. स्पाइसजेट के लिए यह बड़ा सौदा है. फिलहाल, एयरलाइन के पास 32 अगली पीढ़ी के बी737एस और 17 बामबार्डियर क्यू400एस हैं.

बोइंग कंपनी के उपाध्यक्ष रे कार्नर ने कहा कि हम 205 विमानों तक की प्रतिबद्धता के लिए स्पाइसजेट के साथ एक दशक से अधिक समय की भागीदारी से सम्मानित महसूस कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि कंपनी सौदे के वित्त पोषण के लिये विभिन्न विकल्पों पर विचार करेगी.

पवन हंस में 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

वहीं, पवन हंस में रणनीतिक बिक्री को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने कहा है कि वह इस हेलीकाप्टर सेवा कंपनी में अपनी सारी 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी और प्रबंध नियंत्रण स्थानांतरित करेगी. संयुक्त उद्यम पवन हंस में सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी की 49 फीसदी हिस्सेदारी है. सरकार ने कंपनी में प्रस्तावित निवेश में सौदा सलाहकार के रुप में काम करने की इच्छुक फर्मों से आवेदन मांगे हैं.

इस बारे में जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार, भारत सरकार पवन हंस लिमिटेड में अपनी सारी 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है. यह बिक्री रणनीतिक निवेश के साथ साथ प्रबंध नियंत्रण के स्थानांतरण के रूप में किया जायेगा. गौरतलब है कि सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 56,500 करोड रपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है जिसमें से वह अब तक 24,000 करोड रपये ही जुटा पायी है.

Next Article

Exit mobile version