13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जेंटीना में अब फर्राटा भरा करेंगी हीरो की बाइक, डिएगो सिमोन बनाये गये ब्रांड अंबेसडर

ब्यूनस आयर्स/नयी दिल्ली : देश की दोपहिया कंपनी हीरो मोटो कार्प ने अर्जेन्टीना के बाजार में कदम रखा. कंपनी ने आक्रमक वैश्विक विस्तार योजना के तहत 125 सीसी की बाइक पेश की है. कंपनी ने दक्षिण अमेरिकी देश में अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो सिमोन को ब्रांड अंबेसडर […]

ब्यूनस आयर्स/नयी दिल्ली : देश की दोपहिया कंपनी हीरो मोटो कार्प ने अर्जेन्टीना के बाजार में कदम रखा. कंपनी ने आक्रमक वैश्विक विस्तार योजना के तहत 125 सीसी की बाइक पेश की है. कंपनी ने दक्षिण अमेरिकी देश में अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो सिमोन को ब्रांड अंबेसडर बनाया है. सिमोन फिलहाल स्पेन के क्लब एटलेटिको डी मैड्रिड के कोच हैं.

हीरो मोटो कार्प के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ पवन मुंजाल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हमारी नयी मोटरसाइकिल की पेशकश हमारे लिए अर्जेंटीना तथा लैटिन अमेरिका के महत्व को रेखांकित करता है. उन्होंने एक बयान में कहा कि दक्षिण अमेरिका कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. यह इस तथ्य से साबित होता है कि विदेश में पहला कारखाना कोलंबिया में लगाया गया है. मुंजाल ने कहा कि अर्जेंटीना में हमारे परिचालन के प्रति प्रतिबद्धता के साथ हम अब क्षेत्र में अपनी उपस्थिति उल्लेखनीय रूप से बढ़ा रहे हैं. हम यहां अपने प्रमुख उत्पादों के जरिये बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें