ब्रॉडबैंड में एफटीटीएच के जरिये फ्री डेटा और वॉयस कॉल्स देकर अब कंपनियों की बैंड बजाने की तैयारी में जियो!

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन उपभोक्ताओं पर तोहफो और सुविधाओं की बरसात करने वाली रिलायंस जियो ने अब ब्रॉडबैंड यूजर्स पर एफटीटीएच यानी फाइबर टू द होम के जरिये सुविधाओं की बरसात करना शुरू कर दिया है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी एफटीटीएच सेवा की शुरुआत औद्योगिक नगरी मुंबई के सिर्फ छह स्थानों पर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 3:13 PM

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन उपभोक्ताओं पर तोहफो और सुविधाओं की बरसात करने वाली रिलायंस जियो ने अब ब्रॉडबैंड यूजर्स पर एफटीटीएच यानी फाइबर टू द होम के जरिये सुविधाओं की बरसात करना शुरू कर दिया है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी एफटीटीएच सेवा की शुरुआत औद्योगिक नगरी मुंबई के सिर्फ छह स्थानों पर की गयी है, लेकिन इस सेवा के जरिये कंपनी अपने यूजर्स को तीन महीने तक फ्री डेटा के साथ मुफ्त वॉयस कॉल्स की भी सुविधा प्रदान कर रही है. रिलायंस जियो के यूजर्स को एफटीटीएच की सुविधा प्रदान करने के लिए मुंबई की कुछ इमारतों में फाइबर केबल लगाये जा रहे हैं.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, रिलायंस जियो फाइबर कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने के लिए मुंबई की कई इमारतों को फाइबर केबल से जोड़ने का काम पूरा कर दिया है. फाइबर केबल से जुड़ी इन इमारतों के लोगों को कंपनी की ओर से फ्री डेटा और वॉयस कॉल्स की सुविधाएं भी शुरू कर दी गयी हैं.

रिलायंस जियो ने दावा किया है कि वह अपने एफटीटीएच सेवा के जरिये 1जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड देगी. वहीं, इसके यूजर्स का कहना है कि इस सेवा के शुरू होने के बाद फिलहाल उन्हें 70 से 100 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है. वहीं, कंपनी का यह भी कहना है कि अभी इस सेवा की शुरुआत प्रयोग के तौर पर की गयी है, इसलिए स्पीड में कमी नजर आ रही है. कंपनी का कहना है कि पूरे देश में एफटीटीएच सेवा शुरू हो जाने के बाद यूजर्स को दावे के अनुरूप स्पीड मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version