डेढ़ लाख करोड़ रुपये में 205 विमान खरीदेगा स्पाइसजेट, छोटे शहरों तक सेवा पहुंचाने की तैयारी

भारत में तेजी से विकास और निजी निवेश के लिए छोटे शहरों तक विमानन सेवा पहुंचाने के लिए सरकार ने विमानन नीति लांच की थी. इस नयी नीति के तहत देश के टियर -2 व टियर -3 सिटी से विमानन सेवा शुरू करने की बात थी. नये विमानन नीति के तहत नये रूट जिन्हें सक्रिय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 6:05 PM

भारत में तेजी से विकास और निजी निवेश के लिए छोटे शहरों तक विमानन सेवा पहुंचाने के लिए सरकार ने विमानन नीति लांच की थी. इस नयी नीति के तहत देश के टियर -2 व टियर -3 सिटी से विमानन सेवा शुरू करने की बात थी. नये विमानन नीति के तहत नये रूट जिन्हें सक्रिय किया जायेगा पर एक घंटेकीयात्रा कामात्र 2500 रुपये चुकाना होगा.

देश में सरकारी विमानन सेवा कंपनी एयर इंडिया के अलावा अब निजी विमानन कंपनियां भी दिलचस्पी दिखा रही है. स्पाइस जेट ने डेढ़ लाख करोड़ रुपये में 205 विमान खरीदने का फैसला लिया है. समझा जा रहा है कि अब तक यहकिसी भी विमानन कंपनी द्वारा की गयी सबसे बड़ी डील है.

स्पाइसजेट, बोइंग से 1,50,000 करोड़ रुपये मूल्य के 205 विमान खरीदेगी. स्पाइसजेट के अजय सिंह ने कहा कि नये विमान 20 प्रतिशत कम ईंधन खपत करेंगे और इससे कंपनी को लागत कम करने में मदद मिलेगी तथा प्रतिस्पर्धा क्षमता बढेगी. माना जा रहा है कि यह सौदा अब तक देश के सभी विमानन सौदो में सबसे बड़ी है. भारतीय विमानन बाजार में स्पाइसजेट का 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Next Article

Exit mobile version