नये साल में कार खरीदने से पहले मारुति की ”इगनिस” के बारे में जान लें कुछ खास बातें” पर

नये साल में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ी देर के लिए रुकिये. मारुति सुजुकी ने कम बजट में इगनिस लॉन्च की है. यह गाड़ी 26.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. सबसे खास बात यह है कि यह कार दोनों ही वेरिएंटस में मिलेगी. इस कार की बेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 8:04 PM

नये साल में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ी देर के लिए रुकिये. मारुति सुजुकी ने कम बजट में इगनिस लॉन्च की है. यह गाड़ी 26.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. सबसे खास बात यह है कि यह कार दोनों ही वेरिएंटस में मिलेगी. इस कार की बेस कीमत 4.59 लाख रुपये और टॉप ऐड 7.80 लाख रुपये में मिलेगी.

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ केनिची अयूकावा ने कहा,‘हम इस बात से अवगत हैं कि हमारे ग्राहकों जीवन शैली व प्राथमिकताएं तेजी से बदल रही हैं. अगर हमें समय के साथ चलना है तो पारंपरिक श्रेणियों को तोडते हुए नये सिरे से सोचना होगा. ठीक वैसे ही जैसे ग्राहक सोचते हैं. ‘


खास फीचर्स

मारुति की यह हैचबेक क्रॉस एसयूवी है. कार में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), डुअल एयरबैग, एसी, फ्रंट 2 पावर विंडो, एडजस्टेबल स्टीयरिंग और 12V सॉकिट भी दिया गया है. नयी कार इगनिस पेट्रोल व डीजल दोनों संस्करण में आएगी. पेट्रोल संस्करण की शुरुआती कीमत 4.59 लाख रुपये जबकि डीजल संस्करण की शुरआती कीमत 6.39 लाख रुपये होगी.

कीमत

पेट्रोल इंजन (मैनुअल गियरबॉक्स ) – 4.59 -6.69 लाख रुपये
डीजल इंजन ( मैनुअल गियरबॉक्स)- 6.39 -7.80 लाख रुपये
पेट्रोल (AMT गियरबॉक्स ) – 5.74 -6.30 लाख रुपये
डीजल ( AMT गियर बॉक्स ) – 6.94-7.46 लाख रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version