हिंदुस्तान कोका-कोला दो संयंत्र लगाने के लिये 1,000 करोड रुपये निवेश करेगी
मुंबई : कोका कोला की भारत में बोटलिंग इकाई हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज (एचसीसीबीएल) अहमदाबाद और नेल्लोर में 1,000 करोड रुपये के निवेश से दो नये संयंत्र लगा रही है. एचसीसीबीएल फिलहाल 26 बोटलिंग संयंत्रों का परिचालन करती है और देश में कोका कोला के बोटलिंग परिचालन का 65 प्रतिशत हिस्सा उसी के पास है. एचसीसीबीएल […]
मुंबई : कोका कोला की भारत में बोटलिंग इकाई हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज (एचसीसीबीएल) अहमदाबाद और नेल्लोर में 1,000 करोड रुपये के निवेश से दो नये संयंत्र लगा रही है. एचसीसीबीएल फिलहाल 26 बोटलिंग संयंत्रों का परिचालन करती है और देश में कोका कोला के बोटलिंग परिचालन का 65 प्रतिशत हिस्सा उसी के पास है.
एचसीसीबीएल के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी टी कृष्णकुमार ने यहां कहा, ‘‘हम अहमदाबाद और नेल्लोर में दो नये संयंत्र लगा रहे हैं. साणंद (अहमदाबाद) में संयंत्र इस साल और नेल्लोर में अगले साल चालू होगा.
‘ उन्होंने कहा, ‘‘दोनों संयंत्रों में अगले तीन साल में कम-से-कम 1,000 करोड रुपये का निवेश होगा. दोनों संयंत्र हमारी क्षमता में 4 से 5 प्रतिशत की वृद्धि करेंगे. ‘ इसके अलावा, कंपनी होशंगाबाद में 750 करोड रुपये के निवेश से मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में संयंत्र लगाएगी. हाल ही में 110 एकड क्षेत्र में संयंत्र के लिये आधारशिला रखी. इसके 2018 में चालू होने की संभावना है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.