अब शक्तिकांत दास ने अमेजन को लगायी फटकार

नयी दिल्ली : आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज आमेजन से कहा कि वह भारतीय चिन्हों और प्रतीकों को लेकर गंभीरता दिखायें. उन्होंने आमेजन को सतर्क करते हुये कहा कि इनके प्रति लापरवाही से वह खुद के लिये जोखिम खडा करेंगे. दास ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आमेजन, बेहतर आचरण कीजिए. भारतीय चिन्ह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 9:04 PM

नयी दिल्ली : आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज आमेजन से कहा कि वह भारतीय चिन्हों और प्रतीकों को लेकर गंभीरता दिखायें. उन्होंने आमेजन को सतर्क करते हुये कहा कि इनके प्रति लापरवाही से वह खुद के लिये जोखिम खडा करेंगे.

दास ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आमेजन, बेहतर आचरण कीजिए. भारतीय चिन्ह और प्रतीकों को हल्के में नहीं लें, ऐसी हरकतों से दूर रहें. लापरवाही आपको जोखिम में डालेगी. ‘ हालांकि, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘आमेजन पर टिप्पणी भारत के एक नागरिक की हैसियत से की है क्योंकि मुझे यह काफी गहराई से महसूस हुआ. इसे और कुछ नहीं समझा जाना चाहिए.’ पिछले सप्ताह आमेजन के भारतीय झंडे के चित्र वाला पायदान बेचने को लेकर भारत ने पुरजोर विरोध जताया. बाद में इस ई-खुदरा कंपनी ने कनाडा की वेबसाइट से इसे हटा लिया.
आमेजन के प्रवक्ता ने वाशिंगटन पोस्ट से कहा था कि पायदान अब बिक्री के लिये वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा. भारतीय झंटे से जुडे इस घटनाक्रम के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आमेजन के बारे में कई शिकायतें मिली जिसमें महात्मा गांधी के चित्र के साथ सामान बेचे जाने की शिकायत की गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version