23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप पर आपको आज से करनी पड़ेगी ज्यादा जेब ढीली, पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा

नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम में बीती रात प्रति लीटर 42 पैसे और डीजल के मूल्य में प्रति लीटर 1.03 रुपये की बढोतरी कर दी गयी है. नई दर रविवार के मध्यरात्रि से प्रभावी हो चुका है. यदि आप आज सुबह उठकर यह खबर पढ रहे हैं तो आपको बता दें कि पेट्रोल पंप […]

नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम में बीती रात प्रति लीटर 42 पैसे और डीजल के मूल्य में प्रति लीटर 1.03 रुपये की बढोतरी कर दी गयी है. नई दर रविवार के मध्यरात्रि से प्रभावी हो चुका है. यदि आप आज सुबह उठकर यह खबर पढ रहे हैं तो आपको बता दें कि पेट्रोल पंप पर ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.

आपको बता दें कि छह सप्ताह में चौथी बार पेट्रोल और एक पखवाडे में दूसरी बार डीजल के मूल्य में इजाफा किया गया है. तेल कंपनियों ने ऐलान किया कि इस बढोतरी में राज्य सरकार द्वारा लिये जाना वाला शुल्क शामिल नहीं है और वास्तविक बढोतरी ज्यादा की होगी.

दिल्ली में वैट जोडने के बाद पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 53 पैसे की वृद्धि होगी, वहीं डीजल 1.20 रुपये प्रति लीटर महंगा होगा. कल मध्यरात्रि के बाद पेट्रोल 70.60 की बजाय 71.13 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, वहीं डीजल खरीदने के लिए 57.82 की जगह 59.02 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें