कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स 55 अंक गिरकर खुला
मुंबई : देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गयी. जहां बीएसई सेंसेक्स 55 अंक गिरकर खुला है, वहीं एनएसई निफ्टी भी 8400 अंक के स्तर से नीचे आ गया है. बाजारों में इस गिरावट की वजह कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते खुदरा निवेशकों के बीच बिकवाली का दौर […]
मुंबई : देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गयी. जहां बीएसई सेंसेक्स 55 अंक गिरकर खुला है, वहीं एनएसई निफ्टी भी 8400 अंक के स्तर से नीचे आ गया है. बाजारों में इस गिरावट की वजह कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते खुदरा निवेशकों के बीच बिकवाली का दौर चलना और विदेशी कोषों द्वारा सतत निकासी करना है. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर रहने से भी बाजार में गिरावट का रुख देखा गया है.
30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 54.57 अंक यानी 0.20 फीसदी गिरकर 27,183.49 अंक पर खुला है. शुक्रवार को कारोबार में इसमें 9.10 अंक की तेजी देखी गयी थी. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 21.15 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 8400 के स्तर से नीचे आ गया और 8379.20 अंक पर खुला है. शेयर बाजारों में यह गिरावट मुख्य तौर पर सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी, धातु और पूंजीगत सामान के शेयरों के कमजोर रहने की वजह से देखी गयी है. ब्रोकरों के अनुसार, विदेशी कोषों द्वारा सतत पूंजी निकासी के चलते बाजार में सकारात्मकता का अभाव रहने के चलते बाजार के कमजोर रहने की धारणा बनी रह सकती है.
एशियाई बाजारों में भी हुईकमजोर शुरुआत
बता दें कि सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का कारोबार शुरू होने से पूर्व ही एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख अख्तियार अपनाये हुए है. एशियाई बाजारों में सोमवार को कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है. जापान का निक्केई एक फीसदी लुढ़ककर कारोबार कर रहा है, तो एसजीएक्स निफ्टी 0.3 फीसदी नीचे नजर आ रहा है. इसेके अलावा, दूसरे अहम एशियाई इंडेक्स भी लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. उधर, डॉलर में आयी मजबूती के साथ ही कच्चे तेल के दामों में भी दबाव बना हुआ है. क्रूड में पांच हफ्तों में पहली बार गिरावट आयी है.
कारोबार की शुरुआत में टूटे इन एशियाईदेशों के बाजार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह बीएसई शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के पहले जापान का निक्केई करीब एक फीसदी की कमजोरी के साथ 19110 के स्तर के आसपास दिख रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.3 फीसदी घटकर 3015 के स्तर के आसपास है. वहीं, हैंगसेंग 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 22755 अंक के नीचे कारोबार कर रहा है. ताइवान का बाजार करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 9295 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि कोस्पी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 2070 अंक के नीचे है. शंघाई कंपोजिट 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 3090 अंक के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि एसजीएक्स निफ्टी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 8400 के नीचे कारोबार कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.