हफ्ते के पहले ही दिन शेयर बाजार में गिरावट, बीएसई 0.13 फीसदी गिरा, निफ्टी 8,400 के नीचे
मुंबई : एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोमवार को सप्ताह के पहले ही दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और निफ्टी में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी. शुरुआती कारोबार में बीएसई 0.13 फीसदी गिरकर 27,202.33 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में शुरुआती कारोबार के दौरान 0.28 गिरावट के साथ 23.50 […]
मुंबई : एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोमवार को सप्ताह के पहले ही दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और निफ्टी में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी. शुरुआती कारोबार में बीएसई 0.13 फीसदी गिरकर 27,202.33 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में शुरुआती कारोबार के दौरान 0.28 गिरावट के साथ 23.50 अंक टूटकर 8,400 से नीचे 8,376 अंक पर कारोबार कर रहा है.
सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का कारोबार शुरू होने से पूर्व ही एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख अख्तियार अपनाये हुए है. एशियाई बाजारों में सोमवार को कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है. जापान का निक्केई एक फीसदी लुढ़ककर कारोबार कर रहा है, तो एसजीएक्स निफ्टी 0.3 फीसदी नीचे नजर आ रहा है. इसेके अलावा, दूसरे अहम एशियाई इंडेक्स भी लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. उधर, डॉलर में आयी मजबूती के साथ ही कच्चे तेल के दामों में भी दबाव बना हुआ है. क्रूड में पांच हफ्तों में पहली बार गिरावट आयी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह बीएसई शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के पहले जापान का निक्केई करीब एक फीसदी की कमजोरी के साथ 19110 के स्तर के आसपास दिख रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.3 फीसदी घटकर 3015 के स्तर के आसपास है. वहीं, हैंगसेंग 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 22755 अंक के नीचे कारोबार कर रहा है. ताइवान का बाजार करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 9295 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि कोस्पी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 2070 अंक के नीचे है. शंघाई कंपोजिट 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 3090 अंक के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि एसजीएक्स निफ्टी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 8400 के नीचे कारोबार कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.