विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भी छायी रह सकती है भारत की नोटबंदी, आज होगी सम्मेलन की शुरुआत

नयी दिल्ली : सोमवार से स्विट्जरलैंड के स्की रिसॉर्ट में शुरू हो रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की पांच दिवसीय सालाना बैठक में भी भारत की नोटबंदी को छाये रहने की संभावना है. विश्व आर्थिक मंच के इस पांच दिवसीय सम्मेलन में दुनिया भर के अमीरों और केंद्रीय मंत्रियों समेत करीब 100 से अधिक उद्योगपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 12:18 PM

नयी दिल्ली : सोमवार से स्विट्जरलैंड के स्की रिसॉर्ट में शुरू हो रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की पांच दिवसीय सालाना बैठक में भी भारत की नोटबंदी को छाये रहने की संभावना है. विश्व आर्थिक मंच के इस पांच दिवसीय सम्मेलन में दुनिया भर के अमीरों और केंद्रीय मंत्रियों समेत करीब 100 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे. इस बैठक में ब्रिटेन, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश सरकारों के प्रमुख भी बैठक में शिरकत करेंगे. मंच के इस सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था और प्रतिक्रिया वाले जवाबदेह नेतृत्व की जरूरत पर चर्चा की जायेगी.

भारत की ओर से गडकरी और निर्मला करेंगे शिरकत

भारत की ओर से इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया, डीआईपीपी के सचिव रमेश अभिषेक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे. इस बार के विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी के कदम के अतिरिक्त अमेरिका में डॉनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के साथ वैश्वीकरण में कमी आदि विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है.

भारत के लिए विशेष सत्र की होगी व्यवस्था

सम्मेलन में भारत के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जायेगा. भारत के लिए आयोजित होने वाले इस सत्र में पैनल के सदस्य देश में भ्रष्टाचार रोधक और कर सुधार कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे और यह मूल्यांकन करेंगे कि इनके नतीजे कितने समावेशी साबित हुए हैं. सम्मेलन में सौ से अधिक भारतीय मुख्य कार्याधिकारी भाग लेंगें, जिनमें टाटा समूह के नये प्रमुख एन चंद्रशेखरन भी शामिल हैं. सम्मेलन में 100 से अधिक देशों से 3,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिनमें प्रमुख कंपनियों से 1,200 मुख्य कार्याधिकारी भी शामिल हैं. सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि महत्त्वपूर्ण आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करेंगे. सम्मेलन में 300 से अधिक जानेमाने लोग शामिल होंगे. इनमें 50 से अधिक विभिन्न देशों और सरकारों के प्रमुख होंगे.

बर्फीले दावोस में पांच दिनों तक जमे रहेंगे दुनिया भर के दिग्गज

सोमवार से अगले पांच दिन तक बर्फ से ढंके दावोस में विश्व आर्थिक मंच के इस 47वें सम्मेलन में यूरोप सहित दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई आदि जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा होने की संभावना है. सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष नेता ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भी भाग लेने की संभावना है. सम्मेलन का शुभारंभ स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति डोरिस ल्यूथार्ड करेंगे. हालांकि, इस बार सम्मेलन में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड्यू और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा हिस्सा नहीं ले रहे हैं. चिनफिंग 47 साल पुराने सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले पहले चीनी राष्ट्रपति होंगे. इसके अलावा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख राहील शरीफ भी सम्मेलन में भागीदारी करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version