सरकार को डीएमएफ के जरिये मिले 5,000 करोड़ रुपये, खनन विकास पर होगा खर्च
नयी दिल्ली : जिला खनिज प्रतिष्ठान (डीएमएफ) के जरिये अभी तक 5,000 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं. इस राशि का इस्तेमाल राज्यों द्वारा खनन संबंधित परिचालन से प्रभावित स्थानों तथा लोगों के विकास के लिए किया जायेगा. खान मंत्रालय डीएमएफ तथा प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) की निगरानी कर रहा है. एक अधिकारी ने […]
नयी दिल्ली : जिला खनिज प्रतिष्ठान (डीएमएफ) के जरिये अभी तक 5,000 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं. इस राशि का इस्तेमाल राज्यों द्वारा खनन संबंधित परिचालन से प्रभावित स्थानों तथा लोगों के विकास के लिए किया जायेगा. खान मंत्रालय डीएमएफ तथा प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) की निगरानी कर रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक डीएमएफ कोष में 5,000 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं.
अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख खनिज संसाधन संपन्न राज्यों ने डीएमएफ का गठन किया है. इन राज्यों ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के दिशानिर्देशों को अपनाया है. अधिकारी ने बताया कि सचिवों की समिति की बैठक के बाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्मार्ट गवर्नमेंट (एनआईएसजी) के साथ राष्ट्रीय पोर्टल के विकास के लिए विचार-विमर्श किया गया है. यह पोर्टल केंद्र की इस प्रमुख कल्याणकारी पहल के तहत परियोजनाओं-योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करेगा.
बता दें कि डीएमएफ खान परिचालन प्रभावित क्षेत्रों और लोगों के हित और लाभ में काम करेगा. खान मंत्रालय का कहना है कि इसका वित्तपोषण खान पट्टाधारकों से मिले योगदान से किया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.