स्पेन की कंपनी गीक्सफोन ने अपने स्मार्टफोन रेवॉल्यूशन की बिक्री शुरू कर दी है. यह स्मार्टफोन दो ऑपरेटिंग सिस्टम-ऐंड्रॉयड और फायरफॉक्स पर चलता है. इसकी बिक्री कंपनी की ऑफिशल साइट पर की जा रही है. इसे पूरी दुनिया के लोग खरीद सकते हैं. रेवॉल्यूशन फोन की कीमत 222 यूरो (भारतीय मुद्रा में करीब 19,000 रुपये) है.
रेवॉल्यूशन फोन में 960 गुना 540 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 4.7 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है. इसमें 1.6 गीगाहट्र्ज ड्यूल-कोर इंटेल ऐटम प्रोसेसर और एक जीबी रैम है. इसमें पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल्स का कैमरा है और आगे 2 मेगापिक्सल्स का कैमरा है. इसमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. बैटरी 2,000 एमएएच है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में कई हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.