16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई और जीडीपी पर जीएसटी का नहीं पड़ेगा कोई खास असर : नोमूरा

नयी दिल्ली : जापान की वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी नोमूरा ने मंगलवार को कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) वित्तीय दृष्टि से तटस्थ होगा. इससे महंगाई को लेकर कोई दबाव बना भी, तो यह ज्यादा से ज्यादा 0.20 फीसदी तक ही बढ़ेगी. जीएसटी का जीडीपी और महंगाई पर पड़ने वाले असर को […]

नयी दिल्ली : जापान की वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी नोमूरा ने मंगलवार को कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) वित्तीय दृष्टि से तटस्थ होगा. इससे महंगाई को लेकर कोई दबाव बना भी, तो यह ज्यादा से ज्यादा 0.20 फीसदी तक ही बढ़ेगी. जीएसटी का जीडीपी और महंगाई पर पड़ने वाले असर को लेकर यह बात नोमूरा की एक रिपोर्ट में कही गयी है. जापान की वित्तीय सेवा क्षेत्र की इस कंपनी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएसटी के क्रियान्वयन के दौरान आर्थिक वृद्धि पर इसका प्रतिकूल प्रभाव भी असर नकारात्मक होगा.

भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में नोमूरा का निष्कर्ष ऐसे समय आया है, जब अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.6 फीसदी कर दिया है. इस बीच, केंद्र ने ज्यादातर छोटे करदाताओं का नियंत्रण राज्यों के पास रहने की सहमति दे दी है, लेकिन जीएसटी को लागू करने की तारीख को आगे बढ़ाकर एक जुलाई कर दिया गया है. जीएसटी को लागू करने की नयी समयसीमा पर रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हमारे इस अनुमान के अनुरूप है कि जीएसटी को अप्रैल से सितंबर, 2017 के बीच लागू किया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें