अब डिजिटल कामकाज को लेकर राज्यों का रैकिंग करेगा नीति आयोग

नयी दिल्ली: राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढावा देने के लिए नीति आयोग ने उनसे दस दिन में डिजिटल लेनदेन पर आंकडे मांगे हैं. इससे राज्यों को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए गए कदमों के आधार पर रैंकिंग दी जा सकेगी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘नीति आयोग जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 4:45 PM

नयी दिल्ली: राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढावा देने के लिए नीति आयोग ने उनसे दस दिन में डिजिटल लेनदेन पर आंकडे मांगे हैं. इससे राज्यों को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए गए कदमों के आधार पर रैंकिंग दी जा सकेगी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘नीति आयोग जल्द राज्यों को डिजिटल लेनदेन के आधार पर रैंकिंग देगा. आयोग ने राज्यों से डिजिटल लेनदेन पर 10 दिन में आंकड़े देने को कहा है.’ नोटबंदी के बाद सरकार ने डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन के लिए कई कदम उठाए हैं. सरकार ने पिछले महीने नकदी रहित लेनदेन को प्रोत्साहन के लिए दैनिक, साप्ताकि तथा मेगा पुरस्कारों की घोषणा की थी .

इसके तहत सरकार 25 दिसंबर से उपभोक्ताओं ,दुकानदारों आदि को डिजिटल भुगतान पर 340 करोड रुपये के पुरस्कार देगी. अक्तूबर, 2015 तक देश में 61.5 करोड़ डेबिट कार्डधारक तथा 2.3 करोड़ क्रेडिट कार्डधारक थे. नोटबंदी के बाद मोबाइल वॉलेट, यूएसएसडी तथा रुपे जैसे डिजिटल भुगतान चैनलों का इस्तेमाल तेजी से बढा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 25 दिसंबर को यूएसएसडी लेनदेन 5,135 प्रतिशत बढ़कर 5,078 लेनदेन प्रतिदिन पर पहुंच गए, जो 8 नवंबर को सिर्फ 97 लेनदेने प्रतिदिन थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version