वोडाफोन ने लाया बंपर ऑफर : अब उतनी ही कीमत पर चार गुना डेटा

नयी दिल्ली : मोबाइल डेटा खंड में बढती प्रतिस्पर्धा के बीच प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने वोडाफोन सुपरनेट 4जी ग्राहकों उसी कीमत पर चार गुना तक अधिक डेटा देने की योजना की पेशकश आज की. कंपनी के यहां जारी बयान में कहा गया है कि उसका 1जी तथा 10 जीबी डेटा पैक खरीदने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:57 PM

नयी दिल्ली : मोबाइल डेटा खंड में बढती प्रतिस्पर्धा के बीच प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने वोडाफोन सुपरनेट 4जी ग्राहकों उसी कीमत पर चार गुना तक अधिक डेटा देने की योजना की पेशकश आज की. कंपनी के यहां जारी बयान में कहा गया है कि उसका 1जी तथा 10 जीबी डेटा पैक खरीदने वाले ग्राहक अब क्रमश: 4जीबी व 22 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन पैक की कीमत क्रमश: 250 रुपये व 999 रुपये है.

कंपनी का कहना है कि ये 4जी डेटा की यह पेशकश उसके सभी उचित सर्किलों में उपलब्ध है हालांकि पैक की कीमत अलग अलग हो सकती है. कंपनी ने जिन नये डेटा पैक की पेशकश की है उनमें 150 रुपये में 1जीबी, 350 रुपये में 6जीबी, 450 रुपये में 9 जीबी 4जी डेटा का इस्तेमाल किया सकता है. वोडाफोन इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संदीप कटारिया ने कहा कि कंपनी ने आधुनिक नेटवर्क सुपरनेट बनाने में बडा निवेश किया है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version