टाटा मोटर्स ने भारत में लॉन्च किया 11.99 लाख रुपये की हेक्सा

नयी दिल्ली : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार टाटा मोटर्स ने बुधवार को भारत के कार बाजारों में 11.99 लाख रुपये कीमत वाली हेक्सा को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दिल्ली के एक्स शोरूम्स में इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये रखी है. घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 3:08 PM

नयी दिल्ली : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार टाटा मोटर्स ने बुधवार को भारत के कार बाजारों में 11.99 लाख रुपये कीमत वाली हेक्सा को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दिल्ली के एक्स शोरूम्स में इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये रखी है. घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से नये मॉडल वाली इस कार की बुकिंग नवंबर, 2016 में ही शुरू कर दी गयी थी. कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में फिलहाल हेक्सा का XE, XM, XMA, XT, XTA और XT 4×4 मॉडल उपलब्ध है.

टाटा मोटर्स की हेक्सा देखने में बहुत ही आकर्षक और इसमें 19 इंच के एलॉय व्हील्स लगाये गये हैं. यह देखने में बेहतरीन होने के साथ ही बेहद आरामदायक और इसके पहिये किसी भी समय किसी भी कोण में मुड़ने में सक्षम हैं. कंपनी ने भारतीय उपभोक्ताओं की रुचि और पसंद को देखते हुए इसे कई रंगों और मॉडलों में तैयार किया है. जैसे टाटा मोटर्स के XE मॉडल में ड्यूअल एयरबैग्स, ABS+EBD, हर कोणों पर नियंत्रण की क्षमता, कार के सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, सभी चार पावर खिड़कियां, मैनुअल एयरकंडीशनर आदि फीचर मौजूद हैं. इसी तरह टाटा मोटर्स की हेक्सा के अन्य मॉडलों में भी अनेक तरह के अत्याधुनिक फीचर्स दिये गये हैं.

दिल्ली के एक्स शोरूम्स में हेक्सा के विभिन्न मॉडलों की कीमतें

  • XE-11,99,000 रुपये
  • XM-13,85,000 रुपये
  • XMA-15,05,000 रुपये से 17,40,000 रुपये तक
  • XT 4×4-17,49,000 रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version