दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर जल्द ही बातचीत शुरू करेगा भारत
नयी दिल्ली : भारत और दक्षिण अमेरिकी देश पेरू मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए जल्दी ही औपचारिक बातचीत शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बातचीत को मंजूरी दी गयी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल ने वस्तु, सेवा तथा निवेश में व्यापार के लिए पेरू के साथ […]
नयी दिल्ली : भारत और दक्षिण अमेरिकी देश पेरू मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए जल्दी ही औपचारिक बातचीत शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बातचीत को मंजूरी दी गयी.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल ने वस्तु, सेवा तथा निवेश में व्यापार के लिए पेरू के साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत की मंजूरी दे दी है. बयान में कहा गया है कि भारत और पेरू ने व्यापार समझौते की संभावना का पता लगाने के लिए 15 जनवरी, 2015 को संयुक्त अध्ययन समूह का गठन किया था. दोनों पक्षों ने 20 अक्तूबर को अध्ययन को पूरा कर लिया और वस्तु, सेवा और निवेश में व्यापार के लिये बातचीत आगे बढाने पर सहमति जतायी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.