Loading election data...

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने 17 सर्किलों में शुरू की सुपरनेट 4जी सेवा

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो की मुफ्त डाटा और वॉयस कॉल सुविधा को टक्कर देने के लिए प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने देश के 17 सर्किलों में सुपरनेट 4जी सेवा की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने कहा कि उसने अपने 17 सर्किलों में सुपरनेट 4जी सेवा की पेशकश शुरु कर दी है. वह मार्च, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 11:00 AM

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो की मुफ्त डाटा और वॉयस कॉल सुविधा को टक्कर देने के लिए प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने देश के 17 सर्किलों में सुपरनेट 4जी सेवा की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने कहा कि उसने अपने 17 सर्किलों में सुपरनेट 4जी सेवा की पेशकश शुरु कर दी है. वह मार्च, 2017 तक देश के 2400 कस्बों में इसे उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश पूर्व, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, असम, पूर्वोत्तर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश पश्चिम, ओड़िशा व पंजाब में उसके ग्राहक अब सुपरनेट 4जी का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी ने बुधवार को नासिक, जयपुर व सहारनपुर में अपनी 4जी सेवाओं की शुरुआत की. कंपनी का कहना है कि उसने अपने सभी 17 दूरसंचार सर्किलों में दुनिया के सबसे बड़े 4जी नेटवर्क को पेश करने का काम पूरा कर लिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version