Loading election data...

ऑटोकार परफॉर्मेंस शो में आज से शुरू होगी मारुति-महिंद्रा में टक्कर, KUV100 पर दम दिखायेगी इग्निस

मुंबई : देश की उद्योग नगरी मुंबई में 19 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले ऑटोकार परफॉर्मेंस शो में गुरुवार से महिंद्रा और मारुति के बीच जोरदार टक्कर होगी. इस शो में हाल ही में मारुति की ओर से पेश की गयी इग्निश और महिंद्रा की ओर लॉन्च की गयी KUV100 को सजाकर पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 12:19 PM

मुंबई : देश की उद्योग नगरी मुंबई में 19 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले ऑटोकार परफॉर्मेंस शो में गुरुवार से महिंद्रा और मारुति के बीच जोरदार टक्कर होगी. इस शो में हाल ही में मारुति की ओर से पेश की गयी इग्निश और महिंद्रा की ओर लॉन्च की गयी KUV100 को सजाकर पेश किया जायेगा. सही मायने में मारुति ने छोटी कारों के सेग्मेंट में महिंद्रा की KUV100 को टक्कर देने के लिए ही बाजार में इग्निस को उतारने का फैसला किया है. मारुति की छोटी कारों में चार तरह के मॉडल सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा पहले से ही बाजार में उपलब्ध है.

मारूति की ओर से बाजार में पेश की गयी इग्निस के पेट्रोल इंजन की शुरुआती कीमत 4.59 लाख रुपये से लेकर डीजल इंजन 7.80 लाख रुपये तक रखी गयी है. मारुति की इग्निस में दो एयरबैग के साथ रूमी केबिन, मनोरंजन के अत्याधुनिक साधन, कार में ऑटो एंड्रॉयड, एप्पल कार प्ले, मिरर लिंक, रिवर्स कैमरा, ऑटो क्लाइमेट और ड्राइवर की सीट पर हाइट एडजस्टमेंट सिस्टम आदि की सुविधा दी गयी है.

दिल्ली के शोरूम्स में मारुति के पेट्रोल इंजन की इग्निस और महिंद्रा की KUV100 की कीमतें

मारुति इग्निस महिंद्रा KUV100

सिग्मा M/T-4.59 लाख रुपये K2 M/T 6 सीटर- 4.58 रुपये
डेल्टा एएमटी- 5.74 लाख रुपये K4 M/T 5 सीटर – 5.03 रुपये
जेटा M/T- 5.75 लाख रुपये K4 M/T 6 सीटर-5.09 लाख रुपये
अल्फा M/T- 6.69 लाख रुपये K4+ M/T 6 सीटर- 5.31 लाख रुपये

दिल्ली के शोरूम्स में मारुति के डीजल इंजन की इग्निस और महिंद्रा की KUV100 की कीमतें

मारुति इग्निस महिंद्रा KUV100

डेल्टा M/T – 6.39 लाख रुपये K2 M/T 6 सीटर- 5.54 लाख रुपये
डेल्टा एएमटी – 6.94 लाख रुपये K2+ M/T 6 सीटर- 5.76 लाख रुपये
जेटा M/T – 6.91 लाख रुपये K4 M/T 5 सीटर – 5.88 लाख रुपये
जेटा एएमटी – 7.46 लाख रुपये K4 M/T 6 सीटर – 5.95 लाख रुपये
अल्फा M/T – 7.80 लाख रुपये K4+ M/T 5 सीटर – 6.11 लाख रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version