<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई :</strong> नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण के पहले से ही वैश्विक बाजारों ने सतर्कता का रुख अख्तियार कर लिया है, जिसका असर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और निफ्टी पर भी दिखाई पड़ रहा है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 87 अंक लुढ़ककर 27,220 पर खुला, जबकि निफ्टी 24 अंक गिरकर 8,409 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">बताया यह भी जा रहा है कि शुक्रवार को शेयर बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण के पहले वैश्विक बाजारों की सतर्कता के अलावा चीन के द्वारा चौथी तिमाही के लिए घोषित होने वाले आर्थिक वृद्धि और फेडरल बैंक की आर्थिक नीतियों की घोषणा के असमंजस की स्थिति का भी शेयर बाजारों पर असर पड़ा है, जिससे गिरावट का रुख बना हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा, निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक की ओर से तीसरी तिमाही के लिए घोषित नतीजों में मुनाफे के साथ डूबते कर्ज में बढ़ोतरी का असर भी शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही, बाजार को यह भी उम्मीद है कि चीन की ओर से चौथी तिमाही के लिए घोषित आर्थिक वृद्धि के नतीजे बाजार के लिए लाभदायक हो सकते हैं. इस असमंजस में भी बाजार के रुख में नरमी दिखाई दे रही है. </p>
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.