14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग की डिजि भुगतान योजना के तहत 21,000 व्यापारियों ने जीते 61 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : नीति आयोग के ‘लकी ड्रा योजना’ में 3.81 लाख ग्राहक तथा 21,000 व्यापारियों को विजेता घोषित किया गया है. ग्राहकों के लिए लकी ग्राहक योजना तथा व्यापारियों के लिए डिजि-धन व्यापार योजना की शुरुआत की गयी है. आयोग ने एक बयान में कहा है कि 60.0 करोड़ रुपये मूल्य के पुरस्कार के […]

नयी दिल्ली : नीति आयोग के ‘लकी ड्रा योजना’ में 3.81 लाख ग्राहक तथा 21,000 व्यापारियों को विजेता घोषित किया गया है. ग्राहकों के लिए लकी ग्राहक योजना तथा व्यापारियों के लिए डिजि-धन व्यापार योजना की शुरुआत की गयी है. आयोग ने एक बयान में कहा है कि 60.0 करोड़ रुपये मूल्य के पुरस्कार के लिए लकी ग्राहक योजना (एलजीवाई) के तहत 3.81 लाख ग्राहकों तथा डिजि-धन व्यापार योजना (डीवीवाई) के अंतर्गत 21,000 व्यापारी विजेताओं की घोषणा 24 डिजि-धन मेला में की गयी. यह मेला देश भर में दैनिक के साथ साप्ताहिक आधार पर आयोजित किया जा रहा है.

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश तथा कर्नाटक शीर्ष पांच राज्य हैं, जहां से सर्वाधिक विजेता हैं. बयान के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और अधिकतर विजेता 21 से 30 साल के उम्र के हैं. दोनों योजना की शुरुआत 25 दिसंबर, 2016 को की गयी और 14 अप्रैल, 2017 तक खुली रहेगी. बयान के अनुसार, रुपे कार्ड, भीम, यूपीआई (भारत इंटरफेस फॉर मनी) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस, यूएसएसडी आधारित स्टार 99 हैस तथा आधार युक्त भुगतान सेवा (एईपीएस) का उपयोग करने वाले ग्राहक और व्यापारी दैनिक और साप्ताहिक लकी ड्रा में भाग लेने के पात्र हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें