शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 10 पैसे तेज हुआ रुपया
मुंबई : निर्यातकों की ओर से शुक्रवार की सुबह डॉलर की बिकवाली का जोर दिखने से भारतीय रुपये की विनिमय दर प्रति अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे तेज हो कर 68.03 रुपये पर चल रही थी. बाजार पर इस अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इस संकेत का भी असर दिखा कि वहां नीतिगत […]
मुंबई : निर्यातकों की ओर से शुक्रवार की सुबह डॉलर की बिकवाली का जोर दिखने से भारतीय रुपये की विनिमय दर प्रति अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे तेज हो कर 68.03 रुपये पर चल रही थी. बाजार पर इस अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इस संकेत का भी असर दिखा कि वहां नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी किये जाने से पहले वह आर्थिक हालात का जायजा लेगा.
माना जा रहा है कि अमेरिका में मौद्रिक नीति सख्त किये जाने की प्रक्रिया इस साल धीमी ही रहेगी. इससे अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डालर में नरमी दिखी. स्थानीय शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती गिरावट के कारण विदेशी विनिमय बाजार में रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा. गुरुवार को रुपया 5 पैसे कमजोर हो कर 68.13 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स शुक्रवार को शुरु में करीब 81 अंक गिरकर 27228 के करीब चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.