4,150 करोड़ रुपये में फिनलैंड की कंपनी पीकेसी को खरीदेगी मदरसन

नयी दिल्ली : वाहन उपकरण कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स लिमिटेड (एमएसएसएल) फिनलैंड की पीकेसी ग्रुप पीएलसी (पीकेसी) की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 57.1 करोड़ यूरो यानी 4,150 करोड‍़ रुपये से अधिक की खुली पेशकश करेगी. पीकेसी वाहनों के बिजली सर्किट में लगने वाले तारों के सेट बनाती है. यह वाहन उपकरण क्षेत्र में किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 2:13 PM

नयी दिल्ली : वाहन उपकरण कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स लिमिटेड (एमएसएसएल) फिनलैंड की पीकेसी ग्रुप पीएलसी (पीकेसी) की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 57.1 करोड़ यूरो यानी 4,150 करोड‍़ रुपये से अधिक की खुली पेशकश करेगी. पीकेसी वाहनों के बिजली सर्किट में लगने वाले तारों के सेट बनाती है. यह वाहन उपकरण क्षेत्र में किसी भारतीय कंपनी की ओर से सबसे बडे अधिग्रहणों में गिना जायेगा.

वाहन उपकरण कंपनी मदरसन ने एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने केपीसी समूह के शेयरों के लिए खुद-ब-खुद खुली पेशकश करने के प्रस्ताव को अनुमति दी. पीकेसी के शेयरधारकों को प्रति शेयर 23.55 यूरो की पेशकश की जा रही है. इस हिसाब से सौदा 57.1 करोड यूरो यानी 4,150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक का बनता है. फिनलैंड की पीकेसी के शेयर नैसडैक हेलेसिंकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं. दोनों कंपनियों के बीच कारोबार को मिलाने की सहमति पहले ही बन चुकी है.

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह अधिग्रहण एमएसएसएल की एक प्रस्तावित अनुषंगी के जरिये किया जायेगा. उसके पूरे शेयर भारतीय कंपनी के पास रहेंगे. मदसन के प्रमुख विवेक चंद सहगल ने वैश्विक स्तर पर काम कर रही दोनों टीमों (कंपनियों) के मिलने से उत्पन्न संभावनाओं को ‘रोमांचक’ बताया है और कहा कि इससे उनके ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा तथा कंपनी दुनिया में और अधिक स्थान पर अपनी सेवाओं का विस्तार कर सकेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version