अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए महंगे युद्ध जिम्मेदार, चीन का दोष नहीं : जैक मा
बीजिंग : चीन की प्रमुख ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा का कहना है कि अमेरिका की खराब वित्तीय या आर्थिक स्थिति के लिए वे महंगे-महंगे युद्ध जिम्मेदार हैं जो कि अमेरिका ने लड़े. मा ने कहा है कि इसका चीन के साथ व्यापार संबंधों से कुछ लेना-देना नहीं है. उल्लेखनीय है कि […]
बीजिंग : चीन की प्रमुख ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा का कहना है कि अमेरिका की खराब वित्तीय या आर्थिक स्थिति के लिए वे महंगे-महंगे युद्ध जिम्मेदार हैं जो कि अमेरिका ने लड़े. मा ने कहा है कि इसका चीन के साथ व्यापार संबंधों से कुछ लेना-देना नहीं है.
उल्लेखनीय है कि ऐसी अटकलें हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में अमेरिका-चीन में व्यापार की लडाई नये स्तर पर पहुंचेगी. मा का कहना है कि चीन व अमेरिका किसी तरह का व्यापारिक युद्ध नहीं छेडेंगे क्योंकि ट्रंप खुली सोच वाले व्यक्ति हैं जिन्हें अधिक समय की जरुरत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.