हिंदुस्तान यूनिलीवर का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 7 फीसदी बढ़कर 1,038 करोड़
नयी दिल्ली : एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.82 प्रतिशत बढ़कर 1,037.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 971.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में […]
नयी दिल्ली : एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.82 प्रतिशत बढ़कर 1,037.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 971.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय 0.79 प्रतिशत घटकर 8,317.94 करोड़ रुपये पर आ गयी, जो एक साल पहले समान तिमाही में 8,384.68 करोड़ रुपये थी.
हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन हरीश मनवानी ने एक बयान में कहा, ‘‘बाजार में सुधार की रफ्तार अस्थायी तौर पर तरलता की प्रतिकूल स्थिति की वजह से है. हालांकि, हमारे प्रदर्शन में मजबूती दिखाई दी.’ बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 0.25 प्रतिशत चढ़कर 863.25 रुपये पर पहुंच गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.