टाटा कॉम का तीसरी तिमाही का मुनाफा 12 गुना बढ़ा

नयी दिल्ली : टाटा कम्युनिकेशंस का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 12 गुना बढ़कर 1,412.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. डेटा सेंटर की बिक्री से प्राप्ति की वजह से कंपनी के मुनाफे में जोरदार इजाफा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 110.74 करोड रपये का शुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 8:22 AM

नयी दिल्ली : टाटा कम्युनिकेशंस का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 12 गुना बढ़कर 1,412.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. डेटा सेंटर की बिक्री से प्राप्ति की वजह से कंपनी के मुनाफे में जोरदार इजाफा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 110.74 करोड रपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

टाटा कम्युनिकेशंस ने बयान में कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 1,413 करोड़ रुपये रहा. इंडिया डेटा सेंटर की बिक्री से कंपनी को एकमुश्त 2,138 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी अनुषंगी के मामले में कंपनी को 250 करोड़ रुपये बट्टे में डालने पड़े. हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत आय 3.5 फीसदी घटकर 4,360.05 करोड़ रुपये पर आ गयी, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4,520.07 करोड़ रुपये थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version