अगले 3 साल में 3000 करोड़ रुपये बंगाल में निवेश करेगी वोडाफोन

नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी वोडाफोन की अगले तीन सल में पश्चिम बंगाल में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. कंपनी इस राशि का इस्तेमाल क्षमता विस्तार तथा नयी कारोबारी पहलों पर करेगी. वोडाफोन ने बयान में कहा कि इस बारे में सहमति ज्ञापन पर बंगाल वैश्विक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 9:03 AM

नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी वोडाफोन की अगले तीन सल में पश्चिम बंगाल में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. कंपनी इस राशि का इस्तेमाल क्षमता विस्तार तथा नयी कारोबारी पहलों पर करेगी. वोडाफोन ने बयान में कहा कि इस बारे में सहमति ज्ञापन पर बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन के मौके पर दस्तखत किये गये हैं.

कंपनी ने कहा कि इस निवेश का मकसद राज्य में वोडाफोन की स्थिति को ग्राहकों को सुपरनेट अनुभव की पेशकश के जरिये मजबूत करना है. इसके जरिये नेटवर्क का विस्तार किया जायेगा और रोजगार के अधिक अवसरों का सृजन होगा. वोडाफोन राज्य में सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय निवेशकों में है और उसने अभी तक वहां 8,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है. राज्य में वोडाफोन ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 1,500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version