सेंसेक्स 258 अंक चढ़कर दो महीने के उच्च स्तर पर बंद, 8400 के पार निफ्टी
मुंबई: चुनिंदा कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणामों के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 258 अंक से अधिक चढ़कर दो महीने के उच्च स्तर 27376 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि आम बजट से पहले घरेलू बाजारों में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. बजट […]
मुंबई: चुनिंदा कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणामों के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 258 अंक से अधिक चढ़कर दो महीने के उच्च स्तर 27376 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि आम बजट से पहले घरेलू बाजारों में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. बजट एक फरवरी का पेश होगा. यूरोप में मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में सकारात्मक रख देखने को मिला और एचडीएफसी बैंक, टाटा कम्युनिकेशंस व एचसीएल टेक की अगुवाई में प्रमुख शेयरों में चमक रही.
बीएसई का30 शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 27,393.35 और 27,140.85 अंक के दायरे में रहा और अंतत: 258.24 अंक की बढ़ोतरी दिखाता हुआ 27,375.58 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 10 नवंबर 2016 को सेंसेक्स 27,517.68 अंक पर बंद हुआ था. कल सेंसेक्स 82.84 अंक मजबूत हुआ था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी लिवाली समर्थन के चलते 8400 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया और 84.30 अंक की बढ़ोतरी दिखाता हुआ 8475.80 अंक पर बंद हुआ.
वायदा व विकल्प अनुबंधों की अवधि गुरुवार को समाप्त हो रही है जिससे भी बाजार प्रभावित हुआ. जियोजित बीएनपी परिबा फिनांशल सर्विसेज के प्रमुख विनोद नायर ने कहा,‘आगामी आम बजट के मद्देनजर तथा लिवाली के बीच बाजार में तेजी रही. प्रमुख कंपनियों के सकारात्मक परिणामों ने भी बजट पूर्व रैली को बल दिया. ‘ लिवाली समर्थन से एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.84 प्रतिशत, एचटी मीडिया का 1.32 प्रतिशत, टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 5.35 प्रतिशत चढकर बंद हुआ.
बजाज आटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोटर्स, कोल इंडिया, एलएंडटी व टाटा मोटर्स का शेयर लाभ में बंद हुआ. वहीं भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एचयूएल व आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.