बीमारियों से मुकाबले में मदद के लिए जुकरबर्ग चैरिटी ने एआई स्टार्टअप खरीदा

सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी के स्वामित्व वाली एक परमार्थ संस्था ने रोग उन्मूलन के एक मिशन के तहत एक कनैडियन आर्टीफीशियल इंटेलिजेन्स (एआई) स्टार्टअप खरीदा है. इसके बारे में उनका कहना है कि वह बीमारियों से मुकाबले में मददगार होगा. चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव ने टोरंटो स्थित मेटा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 12:12 PM

सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी के स्वामित्व वाली एक परमार्थ संस्था ने रोग उन्मूलन के एक मिशन के तहत एक कनैडियन आर्टीफीशियल इंटेलिजेन्स (एआई) स्टार्टअप खरीदा है. इसके बारे में उनका कहना है कि वह बीमारियों से मुकाबले में मददगार होगा. चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव ने टोरंटो स्थित मेटा को अधिग्रहण करने में हुए वित्तीय सौदे का खुलासा नहीं किया है. मेटा जल्दी से पढ़ने और वैज्ञानिक दस्तावेजों को समझने के लिए एआई का इस्तेमाल करता है, जिससे शोधकर्ताओं को मदद मिलती है. मेटा क्षमताओं को एक उपकरण में एकीकृत किया जायेगा, जिसका इस्तेमाल वैज्ञानिक मुफ्त में कर सकेंगे.

मेटा के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी सैम मोलयनेक्स ने एक बयान में बताया कि आगे जो होने वाला है, उसे लेकर हम बहुत उत्साहित हैं. इनीशिएटिव साइंस के अध्यक्ष कोरी बर्गमैन और प्रमुख प्रौद्योगिकी अधिकारी ब्रायन पिंकर्टन ने चैरिटी के फेसबुक पेज पर कहा है कि मेटा से वैज्ञानिकों को अन्य खोजों के बारे में समय पर जानकारी मिलेगी. उन्हें वह दस्तावेज भी मिलेंगे, जिनकी ओर शायद ध्यान नहीं गया हो या फिर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आगे क्या होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्लेटफार्म के लिए संभावनाएं असीमित हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version