विजय माल्‍या के खिलाफ मामला दर्ज, 9 लोगों को 7 फरवरी तक न्‍यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई : फरार शराब कारोबारी विजय माल्‍य के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आज CBI की विशेष अदालत में ऋण बकाये मामले में किंगफिशर एयरलाइंस और विजय माल्या समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. CBI की विशेष अदालत ने सुनवाई करते हुए पहले से गिरफ्तार 9 लोगों को 7 फरवरी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 6:48 PM

मुंबई : फरार शराब कारोबारी विजय माल्‍य के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आज CBI की विशेष अदालत में ऋण बकाये मामले में किंगफिशर एयरलाइंस और विजय माल्या समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. CBI की विशेष अदालत ने सुनवाई करते हुए पहले से गिरफ्तार 9 लोगों को 7 फरवरी तक न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं इस मामले में अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी. गौरतलब है कि करीब 9000 करोड़ का लोन बकाया मामले में विजय माल्‍या कई महीनों से फरार हैं.

कल सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं तीन अन्य पूर्व अधिकारियों और किंगफिशर एयरलाइंस के चार पूर्व कार्यकारियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किये गये लोगों में आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल और अब बंद हो चुकी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए. रघुनाथन शामिल हैं. इसके अलावा एयरलाइन के तीन और पूर्व कार्यकारियों और बैंक के तीन पूर्व अधिकारियों को भी हिरासत में लिया गया था.

इससे पहले सीबीआई के अधिकारियों ने माल्या के घर समेत 11 स्थानों पर छापेमारी की थी. इनमें बेंगलुरु में यूबी टावर की तीन मंजिलें और अग्रवाल एवं रघुनाथन के आवास शामिल हैं. यूबी समूह ने एक बयान में सीबीआई के छापे मारे जाने की पुष्टि की है.

सीबीआई के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की एक शिकायत पर माल्या और अन्य लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. एसबीआई उन 17 बैंकों के संघ का अगुवा है जिन्होंने किंगफिशर एयरलाइन्स को ऋण दिये थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version