नयी दिल्ली : जियो को टक्कर देने का बीएसएनएल ने भी मन बना लिया है. मंगलवार को कंपनी ने ऐसे प्लान को लॉन््च किया है जो ग्राहकों को लुभाएगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने गणतंत्र दिवस पर तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जिसमें 26 रुपये वाला एक टैरिफ वाउचर भी शामिल है जिसमें ग्राहकों को कंपनी के नेटवर्क पर 26 घंटों के लिए मुफ्त लोकल कॉल की सुविधा मिलेगी.
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि हमने तीन प्लान पेश किए हैं. इसमें एक 26 रुपये की कीमत वाला एसटीवी है. जबकि अन्य पेशकशों में टॉकटाइम की सीमा डेढ गुनी और दुगनी करने की सुविधा दी गई है.
एसटीवी-26 25 से 31 जनवरी के बीच उपलब्ध होगा. जबकि अन्य दो प्लान 31 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने बताया कि ‘कांबो 2601′ में कॉल वैल्यू डेढ गुना बढ जाएगी जबकि ‘कांबो 6801′ में टॉकटाइम दुगना हो जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.