एशियाई मार्केट के सकारात्मक रुख से बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

मुंबई : एशियाई बाजारों में तेजी के रुख से बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और निफ्टी ने मामूली बढ़त के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. कारोबार की शुरुआत में बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को बंद 27,376 के स्तर से करीब 34 अंक बढ़कर 27,440.11 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी भी करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 9:34 AM

मुंबई : एशियाई बाजारों में तेजी के रुख से बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और निफ्टी ने मामूली बढ़त के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. कारोबार की शुरुआत में बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को बंद 27,376 के स्तर से करीब 34 अंक बढ़कर 27,440.11 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी भी करीब 22.95 अंक की बढ़त के साथ 8,488.75 अंक बढ़कर अपने कारोबार की शुरुआत की. आम बजट से पहले घरेलू बाजारों में तेजी के रुख का असर भी बाजार पर देखने को मिल रहा है.

मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 258 अंक से अधिक चढ़कर दो महीने के उच्च स्तर 27376 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टाक एक्सचेंज (निफ्टी) भी लिवाली समर्थन के चलते 8400 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघकर 84.30 अंक की बढ़ोतरी दिखाता हुआ 8475.80 अंक पर पहुंच गया था.

उधर, बेहतर वैश्विक संकेतों के बीच एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख बरकरार था. येन में कमजोरी से जापानी बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है, जबकि एसजीएक्स निफ्टी चौथाई फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

वहीं, बुधवार को अपने शुरुआती कारोबार में वॉल स्ट्रीट में निवेशकों द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा कारोबारी भरोसा देने के बाद एशियाई बाजार तीन महीने के उच्चतर स्तर पर पहुंच गये हैं. एशियाई बाजारों में तेजी के रुख का असर भी घरेलू बाजारों पर देखने को मिल रहा है. एशियाई बाजारों में जापान के बाहर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयरों में करीब 0.16 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version