चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स 333 अंक और चढ़ा

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में चौतरफा लिवाली के समर्थन से आज लगातर तीसरे दिन भी तेजी बनी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 333 अंक और चढ़कर लगभग तीन महीने के उच्च स्तर 27,708 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच स्थानीय कंपनियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 11:41 AM

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में चौतरफा लिवाली के समर्थन से आज लगातर तीसरे दिन भी तेजी बनी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 333 अंक और चढ़कर लगभग तीन महीने के उच्च स्तर 27,708 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच स्थानीय कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणामों के अच्छे रहने से बाजार को बल मिला.

एनएसइ का निफ्टी भी एक नवंबर के बाद पहली बार 8600 अंक के मनोवैज्ञानिक अंक के ऊपर पहुंच गया है. बीएसइ का तीस शेयर आधारित सूचकांक कारोबार के दौरान 27,736.83 अंक तक चढ़ गया था. अंतत: में यह 332.56 अंक की मजबूती के साथ 27,708.14 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले एक नवंबर को सूचकांक 27,876.61 अंक पर बंद हुआ था.

बीते दो दिनों में सेंसेक्स 341.08 अंक मजबूत हुआ है. एनएसइ का निफ्टी कारोबार के दौरान 8612.60 और 8493.95 अंक के दायरे में रहने के बाद 126.95 अंक की तेजी दिखाता हुआ 8,602.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि जनवरी डेरीवेटिव सौदों की अवधि आज समाप्त हो रही है जिसके चलते सौदों का कटान हुआ. बाजार कल गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगे.

लिवाली समर्थन से एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकार्प, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, एलएंडटी, आइटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआइ, टीसीएस, बजाज आटो, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील व आइसीआइसीआइ बैंक का शेयर लाभ में बंद हुआ. वहीं भारती एयरटेल का शेयर टूटकर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version