कर नहीं चुकाने वालों का खामियाजा कर चुकाने वाले भुगतते हैं : अरुण जेटली
विशाखापत्तनम : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी का शुक्रवार को पुरजोर बचाव किया, लेकिन उन्होंने यह भी माना कि बेशक नोटबंदी ने थोड़े समय के लिए वित्तीय प्रणाली को झकझोर दिया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे लंबे समय में कालेधन की अर्थव्यवस्था औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनेगी और कर कानूनों के अनुपालन में […]
विशाखापत्तनम : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी का शुक्रवार को पुरजोर बचाव किया, लेकिन उन्होंने यह भी माना कि बेशक नोटबंदी ने थोड़े समय के लिए वित्तीय प्रणाली को झकझोर दिया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे लंबे समय में कालेधन की अर्थव्यवस्था औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनेगी और कर कानूनों के अनुपालन में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से जुड़े ज्यादातर विवादित मुद्दों को हल कर लिया गया है और अप्रत्यक्ष कर क्षेत्र की यह नयी व्यवस्था अब क्रियान्वयन के अंतिम चरणों में है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित भागीदरी शिखर सम्मेलन में कहा कि नोटबंदी और इसके साथ जीएसटी से आने दिनों में राज्यों और जहां तक केंद्र सरकार का संबंध है, उनके लिये अधिक राजस्व सुनिश्चित होगा. इसके साथ ही, इससे औपचारिक अर्थव्यवस्था का भी विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि सामान्यत: हमारा समाज कर नियमों का अनुपालन न करने वाला समाज है. राज्यों और केंद्र सरकार को अपने तंत्र के लिए संसाधन जुटाने को जूझना पड़ता है और इसमें कर चोरी करने वालों को अनुचित लाभ मिलता है.
वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि यह स्थिति सामान्य करदाताओं के लिए बड़ी अनुचित होती है, क्योंकि कर चोरी करने वाले जितना चोरी करते हैं, कर अनुपालन करने वालों पर उतना ही बोझ बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सरकार ने बड़े नोटों को चलन से हटाने और अमान्य करने का फैसला किया और कुछ समय के लिए प्रणाली को झकझोर दिया.
बैंकिंग प्रणाली के जरिये बढ़ रहा है डिजिटल लेन-देन
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी से अवैध, सामानांतर और अनौपचारिक तौर पर होने वाला कारोबार धीरे-धीरे औपचारिक अर्थव्यवस्था के साथ जुड़ने लगा है. उन्होंने कहा कि औपचारिक अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ रहा है. इसके साथ ही, बैंकिंग प्रणाली के जरिये और डिजिटल तरीके से भी लेन-देन बढ़ रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी के अमल में आने से पूरा भारत एक साझा बाजार बन जायेगा. कई स्तरों पर होने वाला आकलन समाप्त हो जायेगा, कर भुगतान से बचने के रास्ते बंद होंगे और प्रणाली में अधिक राजस्व आयेगा.
जेटली ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि करीब-करीब सभी राज्यों ने इसे वास्तविकता बनाने में काफी सहयोग दिया है. जीएसटी परिषद की बैठकों में सभी विवादित मुद्दों को हल कर लिया गया है. जीएसटी परिषद एक ऐसा मंच है, जहां विचारशील लोकतंत्र काम कर रहा है. बहरहाल, अब ये मुद्दे क्रियान्वयन के अंतिम चरणों में हैं. जीएसटी में अप्रत्यक्ष क्षेत्र के ज्यादातर कर समाहित हो जायेंगे. इसमें उत्पाद शुल्क, सेवाकर और राज्यों में लगने वाले स्थानीय शुल्क सहित वैट भी समाहित होगा. सरकार इस व्यवस्था को एक जुलाई से लागू करने जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.