17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरमी के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में 0.02 फीसदी गिरा सेंसेक्स

मुंबई : सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में नकारात्‍मक रुख दिखा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 0.02 फीसदी के सा‍थ 6.08 अंक गिरकर 27,876.38 पर आ गया. दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.02 फीसदी यानी 1.35 अंक फिसलकर 8,639.90 पर पहुंच गया. […]

मुंबई : सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में नकारात्‍मक रुख दिखा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 0.02 फीसदी के सा‍थ 6.08 अंक गिरकर 27,876.38 पर आ गया. दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.02 फीसदी यानी 1.35 अंक फिसलकर 8,639.90 पर पहुंच गया. शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 174.32 अंक का इजाफा हुआ था और यह 0.63 फीसदी बढ़कर 27,882.46 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने भी सप्‍ताह के अंतिम कारोबारी दिन के कारोबार में बढ़त बनायी थी और यह 38.50 अंक या 0.45 फीसदी की वृद्धि के साथ 8,641.25 पर बंद हुआ.

बताया जा रहा है कि ट्रंप के प्रतिबंध संबंधी घोषणा के वैश्विक बाजारों से मिलने वाली प्रतिक्रिया का भी असर बाजारों पर देखने को मिल रहा है. हालांकि, वैश्विक संकेतों से प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट के रुख के बावजूद बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के शुरुआती कारोबार में करीब 0.04 फीसदी और 0.11 फीसदी की बढ़त देखी गयी है. वहीं, बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने तक विदेशी निवेशकों ने घरेलू बाजारों में करीब 211.77 करोड़ रुपये का निवेश भी किया था, जबकि घरेलू निवेशकों की ओर से शुक्रवार को शेयरों में करीब 482.52 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें