22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोडाफोन और आइडिया के विलय की पुष्टि से 29 फीसदी तक उछले आइडिया के शेयर

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सोमवार को आइडिया और वोडाफोन के आपसी विलय की पुष्टि के दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों ने जबरदस्त उड़ान भरी है. विलय की पुष्टि के बाद जहां आइडिया के शेयरों में करीब 29 फीसदी तक उछाल देखा गया, वहीं दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में करीब […]

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सोमवार को आइडिया और वोडाफोन के आपसी विलय की पुष्टि के दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों ने जबरदस्त उड़ान भरी है. विलय की पुष्टि के बाद जहां आइडिया के शेयरों में करीब 29 फीसदी तक उछाल देखा गया, वहीं दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में करीब 9.5 फीसदी की बढ़त देखी गयी.

बताया यह जा रहा है कि आइडिया के शेयर में 29 फीसदी की बढ़त किसी भी कंपनी के विलय की घोषणा से पहले एक दिनी का सबसे अधिक बढ़त है. इससे पहले कंपनी के शेयरों में बीती 18 जनवरी को करीब 44 फीसदी की बढ़त देखी गयी थी. सोमवार को बीएसई आइडिया के शेयरों के अलावा आरकॉम, टाटा कम्यूनिकेशन और भारती एयरटेल के शेयरों में भी क्रमश: 5.18 फीसदी, 4.25 फीसदी, 3.9 फीसदी तक बढ़त देखी गयी.

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, वोडाफोन इंडिया और आइडिया का आपसी विलय होने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस विलय के बाद दूरसंचार क्षेत्र के बाजार में अकेले इन दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2019 तक 43 फीसदी तक पहुंच जायेगी, जबकि इसके विपरीत भारती एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 33 फीसदी और रिलायंस जियो की 13 फीसदी हिस्सेदारी होगी. इसके साथ ही, बताया यह भी जा रहा है कि विलय के बाद देश के दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में इन्हीं दोनों कंपनियों के पास सबसे अधिक स्पेक्ट्रम भी होगा. हालांकि, दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी आडिया सेल्यूलर ने विलय की सूचना पहले ही दे दी थी.

इस समय बाजार में आइडिया सेल्यूलर के शेयर 98 रुपये प्रति शेयर की दर से 26 फीसदी की उछाल कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, सोमवार को बीएसई में कारोबार की शुरुआत में कंपनी के शेयर 79.9 रुपये प्रति शेयर की दर को छूते हुए खुले थे, जो बाद में सौ रुपये की ऊंचाई को छूकर 79.5 रुपये प्रति शेयर की दर तक भी पहुंच गये थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें