खुशखबरी! एक फरवरी से एटीएम से निकाल सकेंगे 24 हजार रुपये
मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने नकदी स्थिति में सुधार को देखते हुए एक फरवरी से एटीएम से नकदी निकासी की साप्ताहिक सीमा को समाप्त कर दिया है. आपको बता दें कि नोटबंदी के बादयानी 8 नवंबर से एटीएम से निकासी की सीमा 2000 कर दीगयी थी जिसे बाद में निकासी सीमा बढ़ा […]
मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने नकदी स्थिति में सुधार को देखते हुए एक फरवरी से एटीएम से नकदी निकासी की साप्ताहिक सीमा को समाप्त कर दिया है. आपको बता दें कि नोटबंदी के बादयानी 8 नवंबर से एटीएम से निकासी की सीमा 2000 कर दीगयी थी जिसे बाद में निकासी सीमा बढ़ा कर क्रमश: 2500 रुपये और फिर उसके बाद 4500 रुपये और फिर 10 हजार रुपये कर दिया था.
RBI: Limits on Cash withdrawals from Bank accounts and ATMs – Restoration of status quo ante
— ANI (@ANI) January 30, 2017
आरबीआइ ने चालू खाते के लिए साप्ताहिक नकदी निकासी सीमा एक लाख रुपये को भी समाप्त कर दिया है और खाताधारी अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकेंगे. जानकारों की मानें तो इससे कारोबारियों को फायदा होगा.यह फैसला त्वरित प्रभाव से लागू हो गया है.
Limits placed on cash withdrawals from Current accounts/ Cash credit accounts/ Overdraft accounts stand withdrawn with immediate effect: RBI
— ANI (@ANI) January 30, 2017
गौर हो कि पिछले दिनों एटीएम से निकासी सीमा को बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति दिन कर दिया था लेकिन बचत बैंक खातों के लिए साप्ताहिक निकासी की सीमा 24,000 रुपये ही रखी गयी थी. वहीं, चालू खाताधारियों के लिए यह सीमा बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गयी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.