21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट 2017 : खेती -किसानी पर जोर, सरकार ने खोला खजाना

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज बजट के दौरान खेती-बारी व किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं की है. उन्होंने बजट के दौरान कहा कि पांच साल में किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार ने गांवों में अधारभूत संरचना को मजबूत करने, रोजगार पैदा करने व महिलाओं […]

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज बजट के दौरान खेती-बारी व किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं की है. उन्होंने बजट के दौरान कहा कि पांच साल में किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार ने गांवों में अधारभूत संरचना को मजबूत करने, रोजगार पैदा करने व महिलाओं तथा बच्चों के लिए कई नयी योजनाओं की घोषणा की है साथ ही दुग्ध प्रसंस्करण के लिए भी नये फंड बनाने का निर्णय लिया है.

1. फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2017-18 में 40 प्रतिशत कृषि क्षेत्र को फसल बीमा के अंतर्गत लाया जायेगा वहीं 2018-19 में इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक का लक्ष्य रखा गया है.

2.सरकार ने अगामी वित्त वर्ष के लिए 10 लाख करोड़ कृषि ऋण देने का लक्ष्य रखा है.

3. लघु सिंचाई के लिए 5500 करोड़ रुपये का कोष का निर्माण किया जायेगा. मनरेगा का फंड 38,500 करोड़ से बढ़ाकर 2018 में 48,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

4.देश में खेती के लिए एक लाख 87 हजार 223 करोड़ रुपये दिए जाएंगे,जो पिछले वर्ष से 24 फीसदी ज्यादा है

5.23,000 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का आवंटन किया गया है. एक करोड़ परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला जायेगा.

6. गांवों में महिला स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जायेगा, गावों में महिला शक्ति केंद्र के स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा

7. दुग्ध प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए 8000 करोड़ रुपया दिया जायेगा. पिछले साल 5 लाख तलाब और 10 लाख कम्पोस्ट का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.

8. ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 133 किमी हर दिन सड़क बनायी जा रही है. उग्रवाद प्रभावित इलाकों में जहां 100 से ज्यादा लोग रहते हैं. उन इलाकों को भी सड़कों से जोड़ा गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें