वित्त मंत्री जेटली के बजट भाषण के एक घंटे में बाजारी में रहा उतार-चढ़ाव

मुंबई : बुधवार को संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 11 बजे से पेश किये जा रहे बजट के पहले एक घंटे के दौरान शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बेहतरी की उम्मीद में बढ़ोतरी के साथ बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबार की शुरूआत में 27,665.93 अंक पर खुला था. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 12:15 PM

मुंबई : बुधवार को संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 11 बजे से पेश किये जा रहे बजट के पहले एक घंटे के दौरान शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बेहतरी की उम्मीद में बढ़ोतरी के साथ बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबार की शुरूआत में 27,665.93 अंक पर खुला था. वहीं, निफ्टी भी 8,570.35 अंक पर अपने कारोबार शुरू किया था.

संसद में वित्त मंत्री जेटली द्वारा बजट भाषण शुरू करने के साथ ही बीएसई का सेंसेक्स 27,693.37 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो अपने आधे घंटे के कारोबार के दौरान बढ़त के साथ 27,711.36 अंक पर पहुंच गया. बजट भाषण के एक घंटे के दौरान दिन के 12 बजे बीएसई का सेंसेक्स करीब 18.01 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 27,670 अंक पर कारोबार कर रहा था.

वहीं, निफ्टी 50 में भी कारोबार की शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. संसद में बजट भाषण शुरू होने के पहले कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 8,570.35 अंक पर खुला था. संसद में बजट भाषण शुरू होने के आधे घंटे बाद करीब 11.30 बजे यह 8,577.50 अंक पर पहुंच गया. संसद में वित्त मंत्री जेटली का एक घंटे बजट भाषण पढ़ लेने के बाद यह 5.10 या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 8,554.55 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version