19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु ने बताया आम बजट में रेल मंत्रालय के लिए क्या है खास, आप भी जानें

नयी दिल्ली: बजट 2017-19 में रेलवे के पूंजी परिव्यय के लिए 1.31 लाख करोड रुपये के प्रावधान को अभूतपूर्व बताते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि बजट विकासोन्मुख है.वित्तमंत्री अरण जेटली द्वारा आम बजट प्रस्तुत किये जाने के बाद प्रभु ने कहा कि केवल राजकोषीय सूझबूझ का ही नहीं बल्कि ठीक उसी […]

नयी दिल्ली: बजट 2017-19 में रेलवे के पूंजी परिव्यय के लिए 1.31 लाख करोड रुपये के प्रावधान को अभूतपूर्व बताते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि बजट विकासोन्मुख है.वित्तमंत्री अरण जेटली द्वारा आम बजट प्रस्तुत किये जाने के बाद प्रभु ने कहा कि केवल राजकोषीय सूझबूझ का ही नहीं बल्कि ठीक उसी समय सामाजिक न्याय को लाते हुए एक नये दौर की शुरआत की गई है.

इस बार 92 वर्ष पुरानी परंपरा से हट रेल बजट को आम बजट में मिला दिया गया लेकिन वित्त मंत्री ने कहा है कि भारतीय रेल को संचालन की स्वायत्तता बरकार रहेगी. बजट को विकासोन्मुख बताते हुए प्रभु ने कहा, विकास भारी निवेश के कारण होगा जो हो रहा है. उदाहरण के लिए रेलवे में पूंजी परिव्यय के लिए 1.31 लाख करोड रुपये का प्रावधान रेजवे के इतिहास में अभूतपूर्व है. चालू वित्त वर्ष के बजट में रेलवे का पूंजी परिव्यय 1.21 लाख करोड रुपये होने का अनुमान लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि आधारभूत ढांचा निवेश के कारण विकास में गति आयेगी जबकि सामाजिक क्षेत्र का परिव्यय नये समाज के लिए समानता और देश में एक नई अर्थव्यव्था को लायेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके ‘ठोस कदम’ के लिए सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों का अक्स है. हल में कई रेल दुर्घटनाओं के बीच सरकार ने आज भारतीय रेल के लिए पांच साल में एक लाख करोड रुपये के विशेष सुरक्षा कोष का प्रस्ताव किया जिसमें रेल पटरियों और सिंगनल व्यवस्था के उन्नयन के अलावा मानव रहित रेल फाटकों को खत्म किया जायेगा.
रेलवे के लिए प्रावधानों में वर्ष 2017-18 में 3,500 किमी नयी रेल लाईनों को चालू करने का लक्ष्य है. वर्ष 2016-17 में यह लक्ष्य 2,800 किमी नई रेल लाईन का है. सुरक्षा पर जोर देते हुए बजट में वर्ष 2020 तक सभी बडी लाईनों पर मानव रहित क्रासिंग को खत्म करने का प्रस्ताव किया गया है. अशक्त लोगों की चिंताओं को संबोधित करते हुए जेटली ने घोषणा की कि 500 स्टेशनों को अशक्त जनों के अनुकूल बनाया जायेगा.
बजट में सभी रेल के डिब्बों को बायो शौच से लैसे करने का वायदा भी किया गया है और यात्रियों के लिए ‘क्लीन माइ कोच’ एप्प की घोषणा की गई. ई.टिकटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए जेटली ने आईआरसीटीसी के जरिये बुक किये जाने वाले टिकट पर सेवा शुल्क को वापस लेने की घोषणा की. रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम आईआरसीटीसी, आईआरएफसी और कॉनकोर को विभिन्न स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध किया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें