JIO के लिए अच्‍छी खबर, नेटवर्क कवरेज में सभी कंपनियों में रहा अव्‍वल

नयी दिल्ली : वित्तीय सेवा व शोध फर्म क्रेडिट सुइस इक्विटी रिसर्च ने विभिन्न शहरों में डाटा नेटवर्क (मोबाइल इंटरनेट) सर्वेक्षण के आधार पर एक रपट में कहा है कि नेटवर्क कवरेज के लिहाज से रिलायंस जियो अन्य कंपनियों से काफी आगे है. फर्म ने 30 से अधिक शहरों में इस बारे में कराये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 5:18 PM

नयी दिल्ली : वित्तीय सेवा व शोध फर्म क्रेडिट सुइस इक्विटी रिसर्च ने विभिन्न शहरों में डाटा नेटवर्क (मोबाइल इंटरनेट) सर्वेक्षण के आधार पर एक रपट में कहा है कि नेटवर्क कवरेज के लिहाज से रिलायंस जियो अन्य कंपनियों से काफी आगे है.

फर्म ने 30 से अधिक शहरों में इस बारे में कराये गये अध्ययन के आधार पर तैयार रपट में निष्कर्ष निकाला गया है कि सर्वे में शामिल 80 प्रतिशत शहरों में जियो की नेटवर्क कवरेज ‘अच्छी’ है जबकि अन्य कंपनियों का नेटवर्क कवरेज केवल 30 प्रतिशत शहरों में ‘अच्छी’ श्रेणी का है.

इसके अनुसार फर्म ने सभी प्रमुख राज्यों की राजधानियों सहित अन्य मुख्य शहरों को इस अध्ययन में शामिल करते हुए नेटवर्क कवरेज व स्पीड का आकलन किया. अध्ययन में निष्कर्ष निकाला गया है कि जियो की दूरसंचार सेवाओं का असर मौजूदा कंपनियों पर नजर आ रहा है और इन कंपनियों को दौड़ में बने रहने के लिए विशेषकर 4जी खंड में काफी कुछ करना होगा.

इसके अनुसार 4जी में डाउनलोड स्पीड के लिहाज से आमतौर पर एयरटेल (12 एमबीपीएस से ज्यादा स्पीड) के साथ आगे है. वहीं वोडाफोन, आइडिया व जियो लगभग एक ही दायरे में (7-8 एमबीपीएस स्पीड) में है. इसमें कहा गया है कि इस समय देश में कुल डेटा ट्रेफिक में से 90 प्रतिशत से ज्यादा डेटा जियो के नेटवर्क के जरिए जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version