नयी दिल्ली: भारत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न दूरसंचार कंपनियों की नि:शुल्क डेटा योजनाओं से दिसंबर तिमाही में भारत में सोशल मीडिया नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक में मजबूत वृद्धि दर्ज की गयी.
कंपनी ने चौथी तिमाही के लिए भारत को ‘सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला बाजार’ करार दिया है और कहा है कि भारत जैसे देशों में विभिन्न तीसरे पक्षों (दूरसंचार कंपनियों) के प्रोमोशनल नि:शुल्क डेटा योजनाओं का ‘एशिया प्रशांत में स्पष्ट असर रहा. ‘ अमेरिका की इस कंपनी का कारोबार दिसंबर 2016 की तिमाही में 51 प्रतिशत बढकर 8.8 अरब डाॅलर हो गया. कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी डेविड वेहनर ने कहा है कि विशेषकर चौथी तिमाही में भारत जैसे बाजार में प्रोमोशनल नि:शुल्क डेटा योजनाओं से हमारी वृद्धि हुई. भारत सबसे अधिक वृद्धि वाला बाजार रहा.
फेसबुक के भारत में 16 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं जो अमेरिका के बाद दूसरी सबसेबड़ी संख्या है. फेसबुक के कुल उपयोगकर्ताओं की संख्या करीब 1.9 अरब है और इसमें से करीब 1.2 अरब उपयोगकर्ता इसका रोजाना उपयोग करते हैं.
उल्लेखनीय है कि भारत में रिलायंस जियो ने सितंबर में अपनी मोबाइल डाटा सेवा शुरू की थी और शुरू में आमंत्रण योजना के तहत तीन माह के लिए मुफ्त देने का निर्णय किया था. उसके बाद से अन्य कंपनियों की ओर से भी ग्राहकों के लिए आकर्षक डाटा योजनाएं पेश करने की होड़ लगी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.