17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक की नीति से पहले बाजार में तेजी, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्‍स मजबूत

मुंबई : बजट के बाद शेयर बाजारों में तेजी आज तीसरे दिन भी जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 13.91 अंक की हल्की बढ़त के साथ 28,240.52 अंक पर बंद हुआ. एक मासिक सर्वे में यह कहा गया है कि रिजर्व बैंक के पास अगले सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दर में […]

मुंबई : बजट के बाद शेयर बाजारों में तेजी आज तीसरे दिन भी जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 13.91 अंक की हल्की बढ़त के साथ 28,240.52 अंक पर बंद हुआ. एक मासिक सर्वे में यह कहा गया है कि रिजर्व बैंक के पास अगले सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दर में कमी करने की काफी संभावना है. इससे उसके बाद बाजार में तेजी आयी है. बैंक तथा स्वास्थ्य शेयरों की मदद से 30 शेयरों वाला सूचकांक में थोड़ी तेजी आयी. हालांकि पूरे दिन में इसमें गिरावट का रुख देखने को मिला.

बजट के बाद पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 570.65 अंक मजबूत हो चुका है. पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 6.70 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,740.95 अंक पर बंद हुआ.

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 358.06 अंक या 1.28 प्रतिशत तथा निफ्टी में 99.70 अंक या 1.15 प्रतिशत की तेजी आयी. निवेशकों का आठ फरवरी को आने वाली रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा तथा अमेरिका में रोजगार के आंकड़े को लेकर सकारात्मक रुख है.

जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘बाजार सीमित दायरे में कारोबार करते हुए साप्ताहिक लाभ के साथ लगभग बंद हुआ. राजकोषीय स्थिति को मजबूत करने की सरकार की समझदारी को देखते हुए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद के बीच अब सबकी नजर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा पर है.’ अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया मजबूत होकर 67.31 पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें