नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को जुलाई से लागू करने को लेकर गंभीर सरकार की इससे जुड़े विधेयकों को संसद के चालू बजट सत्र में ही पेश करने की योजना है. इन विधेयकों को बजट सत्र के दूसरे चरण में पेश किये जाने की संभावना है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट के बाद उद्योग मंडलों के साथ अपनी बैठक में यह जानकारी दी.
मंत्री ने उम्मीद जतायी कि जीएसटी परिषद की 18 फरवरी को होने वाली बैठक में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) व एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) मसौदा विधेयकों को मंजूरी दे दी जाएगी. इसके बाद इन विधेयकों को बजट सत्र के दूसरे चरण में पेश किया जाएगा.
बजट सत्र का दूसरा चरण एक माह के अवकाश के बाद नौ मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगा. उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद ने प्रस्तावित अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के लिए पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत के चार स्लैब के कर ढांचे को पहले ही मंजूरी दे दी है.
विभिन्न वस्तुओं व सेवाओं पर लगने वाले शुल्क का फैसला मई या जून में किया जायेगा. जेटली ने कहा कि सीजीएसटी व आईजीएसटी के मुख्य नीतिगत मुद्दों को निपटा लिया गया है. अंतिम मसौदा तैयार किया जा रहा है और जब इसे विधिसम्मत भाषा में वितरित कर दिया जाएगा तो तब इसे मंजूरी के लिए संसद व राज्य विधानसभाओं (एसजीएसटी) में पेश किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा, ‘हम इस महीने की 18 तारीख को मिल रहे हैं. इस समय मेरा लक्ष्य इन मसौदों को अंतिम रूप देना और बजट सत्र के दूसरे भाग में उन्हें संसद में पेश करना है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.