RBI जारी करेगा 100 का नया नोट, होंगे सुरक्षा के खास उपाय

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 100 रुपये का नोट जारी करने वाली है. यह नये नोट महात्मा गांधी सीरीज की डिजायन के अनुरूप होगा. आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा ‘ रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी सीरीज -2005 में 100 रुपये के नये नोट जारी करेगा. इस नये नोट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 9:01 AM

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 100 रुपये का नोट जारी करने वाली है. यह नये नोट महात्मा गांधी सीरीज की डिजायन के अनुरूप होगा. आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा ‘ रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी सीरीज -2005 में 100 रुपये के नये नोट जारी करेगा. इस नये नोट में रिजर्व बैंक के गर्वनर ऊर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. नोटबंदी की घोषणा के बाद लोगों को काफी तकलीफें उठानी पड़ी.

हालांकि 100 के पुराने नोट भी बाजार में चलेंगे. नये नोट ज्यादा सुरक्षा फीचर्स के साथ लैस होंगे. ज्ञात हो कि 50 रुपये के नये नोट जारी करने का पहले ही ऐलान कर चुकी है. गौरतलब है कि सरकार 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद टीवी पर आकर नये नोट का ऐलान किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version