सीबीआई द्वारा दस्तावेज जब्त किये जाने से यूबी होल्डिंग्स ने तिमाही नतीजों के लिए मांगा समय

नयी दिल्ली : यूनाइटेड ब्रेवरीज (यूबी होल्डिंग्स) के चेयरमैन विजय माल्या के खिलाफ जारी जांच के संबंध में सीबीआई द्वारा कंपनी के दस्तावेज जब्त किये जाने की वजह से कंपनी ने अपने तिमाही परिणाम घोषित करने के लिए 15 मार्च तक का समय मांगा है. शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कंपनी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 7:27 PM

नयी दिल्ली : यूनाइटेड ब्रेवरीज (यूबी होल्डिंग्स) के चेयरमैन विजय माल्या के खिलाफ जारी जांच के संबंध में सीबीआई द्वारा कंपनी के दस्तावेज जब्त किये जाने की वजह से कंपनी ने अपने तिमाही परिणाम घोषित करने के लिए 15 मार्च तक का समय मांगा है. शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कंपनी ने कहा कि 18 जनवरी, 2017 के तलाशी वारंट के तहत 23 जनवरी को बेंगलुरु में कंपनी के पंजीकृत कार्यालय यूबी टावर्स में एक तलाशी और जब्ती अभियान चलाया गया.

कंपनी ने कहा कि तलाशी के दौरान सीबीआई ने वित्त, विधि और सचिवालय विभाग से संबंधित दस्तावेज, फाइल और हार्ड डिस्क जब्त कर लिये हैं. इसमें समूह की आम बैठक और निदेशक मंडल की बैठकों से जुड़ा ब्योरा भी शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि इसके चलते वह ऐसे वित्तीय आंकड़ों को जुटाने की स्थिति में नहीं है, जो परिणाम घोषित करने के लिए जरूरी है. स वजह से वह 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के परिणाम 45 दिन की तय अवधि के भीतर जमा करने की स्थिति में नहीं है.

कंपनी ने सेबी को लिखे एक पत्र में उसे तिमाही परिणाम जमा करने के लिए 15 मार्च 2017 तक का समय देने की मांग की है. सेबी के सूचीबद्धता दायित्व और खुलासा आवश्यकता नियमनों के तहत बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों को तिमाही नतीजे तिमाही समाप्त होने के 45 दिन के भीतर नियामक को सौंपने होते हैं. हालांकि, बाजार नियामक को इस नियम में रियायत देने का अधिकार है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version