दूसरा मकान बनाने पर नहीं मिलेगी टैक्स में किसी तरह की रियायत
नयी दिल्ली : दूसरे मकान पर कर छूट को दो लाख रुपये वार्षिक पर सीमित किये जाने के प्रस्ताव को वापस लेने से इनकार करते हुए राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने शनिवार को कहा कि दूसरे मकान की खरीद पर सरकारी सहायता देने की कोई तुक नहीं है. आमतौर पर अधिक पैसे वाले ही दूसरा […]
नयी दिल्ली : दूसरे मकान पर कर छूट को दो लाख रुपये वार्षिक पर सीमित किये जाने के प्रस्ताव को वापस लेने से इनकार करते हुए राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने शनिवार को कहा कि दूसरे मकान की खरीद पर सरकारी सहायता देने की कोई तुक नहीं है. आमतौर पर अधिक पैसे वाले ही दूसरा मकान खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे मकान के लिए बैंक से कर्ज लेने वालों को कर छूट देने का सही मायने में दुरुपयोग ही होता है.
सरकार को सीमित संसाधनों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार घर खरीदने वाले को सब्सिडी देने की बात तो विवेकपूर्ण है, लेकिन दूसरी संपत्ति का मालिक जो कि उसमें रहता नहीं है और उसे किराये पर देकर कमाई करता है, उसे सब्सिडी देना बुद्धिमानी नहीं है. वित्त विधेयक 2017 में आयकर कानून की धारा 71 के तहत दूसरे मकान की मद में होने वाले नुकसान की अन्य मदों से होने वाली आय के समक्ष भरपाई को दो लाख रुपये तक सीमित कर दिया गया है.
मौजूदा व्यवस्था के तहत इस तरह की आवासीय संपत्ति के समक्ष नुकसान की भरपाई के लिए इस तरह की कोई सीमा नहीं है. दूसरे शब्दों में यदि कहा जाये तो ऐसे आवास ऋण पर भुगतान किये जाने वाले पूरे ब्याज पर कर कटौती का लाभ मिल सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार के संसाधन बहुत सीमित हैं. सवाल यह है कि सरकार को पहली बार मकान खरीदने वालों को सहायता देनी चाहिए, जो कि खुद उस मकान में रहेंगे या फिर सरकार को उन लोगों को सहायता देनी चाहिए, जिन लोगों के पास अधिशेष पैसा है. वह दूसरा मकान खरीद रहे हैं.
अधिया ने कहा कि सरकार दूसरे मकान के अधिग्रहण पर आने वाली लागत का बोझ क्यों उठाये, सवाल यह है. हमारे पास कई लोग हैं, जिन्हें सस्ते मकान चाहिए, हमें उनकी मदद करनी है. इसलिए इसमें काफी राजस्व का नुकसान है और लोग इन सुविधाओं का काफी दुरुपयोग करते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.